Description
दो लफ्ज़ “तमन्ना है क्या, यह बतलाता तुम्हें शब्द चुन पाता, तो बयाँ कर पाता तुम्हें ज़िक्र उसका करना थोड़ा मुश्किल है मेरे लिए मैं खुद समझ पाता तो समझाता तुम्हें” एक भावना जिसे आप किसी के साथ साझा करना तो चाहते हैं बताना भी चाहते हैं कि आप क्या महसूस कर रहे हैं मगर जब कोई उसे सुनने और समझने में असमर्थ रहता है, तब आप उन भावनाओं को खुद से साझा करने का एक प्रयास करते हैं और जब यह संभव होता है तो एक कविता उभर कर आती है और जिसे आप मेरी अनुभूतियाँ समझ सकते है | इस पुस्तक में जो बातें और भावनाएं है की जो मैं किसी के सामने व्यक्त नहीं कर पाया शायद आप समझे बस इसी चाहत में मेरी ‘अर्ज़ियाँ’ आपके समक्ष प्रसार कर रहा हूँ | रहूं गुमसुम तुमसे अगर बात ना हो पाए तो मेरे भीतर से कोई चीखता रहता है मगर |
Reviews
There are no reviews yet.